बागोर। विजयी टीमों को पारितोषिक वितरण के साथ ही तीन दिवशीय 67वीं वृत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। 14 वर्षीय आयु वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी, खौ-खौ, वालीबॉल के साथ ही साहित्यिक एवं सांस्कृतिक जैसी अनेकों प्रतियोगिताओं का आयोजन राजकीय उत्कृष्ट बालिका उ‘च प्राथमिक विद्यालय चाँदरास में किया गया।प्रधानाचार्या शकुंतला खटीक ने बताया कि समारोह के मुख्यअतिथि भूतपुर्व सरपंच चांदमल भलावत थे तो अध्यक्षता सरपंच खुशबु गुर्जर ने की, वही विशिष्ट अतिथि में लालु राम कुमावत, मोहनलाल व्यास, भामाशाह देऊं देवी खटीक, रमेश चंद्र खटीक, रामचन्द्र लौहार, नारायण लाल पोसवाल थे। आयोजक राजकीय बालिका उ‘च विद्यालय द्वारा अतिथियों व भामाशाहों को मस्तक तिलक लगा साफा पहना स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत सत्कार किया।
खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी में प्रथम स्थान फाकोलिया, द्वितीय स्थान पर चांदरास, वॉलीबॉल मे प्रथम स्थान गणेशपुरा, द्वितीय स्थान कीड़ीमाल जबकि खौ-खौ में प्रथम स्थान उदयरामजी का गुढ़ा, द्वितीय स्थान मनोहरपुरा रहे। सुगम संगीत, समुह नृत्य, एकाभिनय, समुह गान, एकल नृत्य, विचित्र वेशभुषा, हिन्दी निबंध, अंग्रेजी निबंध, वादविवाद पक्ष हिन्दी, वाद विवाद विपक्ष हिन्दी, वाद विवाद पक्ष अंग्रेजी, वाद विवाद विपक्ष अंग्रेजी जैसी अनेकों प्रतियोगिताओं में विजेता रहे सभी प्रतियोगियों को भी स्मृति चिन्ह और प्रस्सति पत्र दिए गए।
इस मोके पर प्रायोजक शिक्षा विभाग प्रतिनिधि दिनेश कुमार शर्मा, संस्था प्रधान हीरालाल शर्मा, प्रहलाद सोनी, नाथुलाल माली, श्याम लाल बलाई, शारिरिक शिक्षक अब्दुल गनी मोहम्मद, एडवोकेट विष्णु सोनी, चांद मोहम्मद मंसुरी, भैरु लाल गुर्जर, पारस मल गुर्जर, राम प्रसाद पारीक, सुरेशचंद्र गुर्जर, सहित ग्रामवासियों व टीमों के खिलाडिय़ों की मोजुदगी रही।